अगर छिड़ जाए जंग तो साथ में रखें ये चीजें, इमरजेंसी में ऐसे बचें...पेंटागन राजनयिक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ ने बताया

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने 7 मई को देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. तो चलिए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
MOCK DRILL MOCK DRILL

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने 7 मई को देशभर में एक व्यापक मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है. इसी क्रम में देश के कई जगहों पर आज मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया. ताकि जंग जैसी स्थिति में लोगों को खुद की जान बचाने और दूसरों की सहायता करने को लेकर जागरूक किया जा सके. पेंटागन राजनयिक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञ ने बताया कि जंग की स्थिति में किन बातों का ख्याल रखना होगा. चलिए जानते हैं.

Advertisement

1. 3 दिनों के लिए आपूर्ति का स्टॉक करें.
2. इमारत से दूर परिवार के लिए एक पूर्व निर्धारित बैठक स्थान रखें.
3. अपने घर में सबसे सुरक्षित कमरा खोजें. उस जगह पर मेडिकल किट, पानी और टॉर्च रखें.
4. नेटवर्क/बिजली बंद होने की स्थिति में अपडेट प्राप्त करने के लिए कमरे में नया बैटरी वाला रेडियो भी रखें.

ध्यान रखें ये बातें
1. यदि उस स्थान पर आपातकालीन योजना पोस्ट की गई है, तो उस पर ध्यान दें.
2. आपातकालीन निकास की तलाश करें.
3. हमेशा अपने दिमाग में कम से कम 2 भागने के रास्ते रखें.
4. हवाई हमले के दौरान बाहर फंसने पर SUBWAY सबसे सुरक्षित जगह है.

हमले के बाद क्या करें.
1. खुद की और दूसरों की चोट की जांच करें.
2. यथासंभव प्राथमिक उपचार करें.
3. गिरे हुए तारों/केबल को न छुएं.
4. परिवार/प्रियजनों के साथ अपनी पूर्व नियोजित बैठक स्थल पर वापस जाने का प्रयास करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement