एक साथ 3 बच्चे, दो बार जुड़वां, 4 तलाक... एलन मस्क ऐसे बने 12 बच्चों के पिता!

Elon musk Children: हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क 12वें बच्चे के पिता बन गए हैं. 12वें बच्चे के पैदा होने के बाद अब उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में है.

Advertisement
एलन मस्क 12वीं बार पिता बने हैं. एलन मस्क 12वीं बार पिता बने हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क कुछ दिनों से अपने प्रोजेक्ट्स और एक्स पोस्ट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि एलन मस्क 12वीं बार बच्चे के पिता बन गए हैं. पहले खबरें आईं कि एलन मस्क इस खबर को सीक्रेट रखना चाहते हैं, लेकिन बाद में खुद एलन मस्क ने बताया कि बच्चे की जानकारी सीक्रेट रखने की बात गलत है. इस बारे में प्रेस रिलीज जारी करना अजीब हो सकता था.

Advertisement

अब लोग उनके बिजनेस के साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं कि उनके कितनी पत्नियां और वे पहली बार कब पिता बने थे. तो जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब?

कितनी रही हैं बीवियां?

अगर एलन मस्क के पार्टनर्स की बात करें तो उनकी लाइफ में कई पार्टनर्स रहे. वे साल 2000 से अभी तक तक महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं और कई बार तलाक दे चुके हैं. एक पार्टनर के साथ तो वो दो बार रिश्ते में रह चुके हैं और दो बार तलाक दे चुके हैं. अभी तक उनकी लाइफ में चार पत्नियां रहीं, जिसमें से वो 3 को तलाक दे चुके हैं. अभी वे Shivon Zilis के साथ हैं, जो उनकी ब्रेन इम्प्लांट फर्म न्यूरालिंक में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं. 
 
कब कब साथ रहे और कब तलाक हुए?

Advertisement

पहली पार्टनर- जस्टिन विल्सन

एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में विल्सन से शादी की और उनसे उनके 5 बच्चे हुए. सबसे पहले उनके एक बेबी हुआ, जिसका नाम नेवेदा था, लेकिन 10 वीक में ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद 2004 में विल्सन से ग्रिफिन और विवियन दो जुड़वां बच्चे हुए. कहा जाता है कि कुछ सालों बात विवियन के ट्रांसजेंडर होने की बात सामने आई थी.

इसके बाद विल्सन से 2006 में तीन बच्चे एक साथ हुए, जिनका नाम Kai, Saxon, और Damian था. उनका जन्म आईवीएफ के जरिए हुआ था. इसके बाद मस्क ने साल 2008 में उन्हें तलाक दे दिया. 

दूसरी पार्टनर- तलुलाह रिले

साल में एलन मस्क ने तलुलाह रिले से शादी की. लेकिन, साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया. इसके बाद 2013 में फिर से शादी कर ली और 2016 में दोबारा तलाक दे दिया. रिले से मस्क के कोई बच्चा नहीं था.

तीसरी पार्टनर- Grimes

फिर एलन मस्क ने  Grimes के साथ लाइफ को आगे बढ़ाया. इनसे मस्क को 2020 में एक बेटा हुआ, जिसका नाम X Æ A-Xii निकाला. फिर सेरोगेसी से 2021 में एक बेटी हुई, जिसका नाम Exa Dark Siderælहै. इसके बाद मस्क साल 2021 में वे Grimes से अलग हो गए. लेकिन बाद में पता चला कि एक और बच्चा उनके साथ हुआ , जिसका नाम Techno रखा गया. 

Advertisement

चौथी पार्टनर- Shivon Zilis

फिर मस्क Shivon Zilis के साथ 2021 में ही उनके जुड़वां बच्चे हुए, जिनका नाम Strider और Azure था. इसके बाद अब वे 12वीं बार पिता बने हैं और अभी बच्चे के नाम और जेंडर के बारे में पता नहीं चला है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement