100 रुपये फीस और ये शर्त... जिसके बाद ही कोई बन पाता है BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष?

BJP President: भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है.

Advertisement
बीजेपी के संविधान में धारा 19 के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. बीजेपी के संविधान में धारा 19 के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर कई खबरें आ रही हैं और नए पार्टी अध्यक्ष को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. अभी तक आधिकारिक रुप से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कब तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल सकता है. पार्टी नए अध्यक्ष पर कब फैसला करती है और किस पर विश्वास जताती है, ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं आखिर बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने को लेकर नियम क्या है और किन शर्तों को पूरी करने के बाद बीजेपी का एक नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बन पाता है.

Advertisement

कैसे चुने जाते हैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्द ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और इसके बाद सक्रिय सदस्य यानी एक्टिव मेंबर का सदस्यता अभियान चलेगा. एक्टिव सदस्य अभियान में सभी बीजेपी नेता फिर एक्टिव सदस्य का फॉर्म भर अपना सत्यापन करवाते हैं. इसके बाद बीजेपी की स्थानीय इकाइयों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
 
अब आपको बताते हैं कि फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता कैसे है? बीजेपी के संविधान में धारा 19 के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है. दरअसल, पार्टी में एक निर्वाचक मंडल होता है, जिसमें राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य होते हैं. इस निर्वाचक मंडल में कुल 20 सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की योग्यता रखने वाले व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव रखते हैं और फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है.

Advertisement

कौन बन सकता है बीजेपी अध्यक्ष?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए सबसे पहले तो उम्मीदवार को सक्रिय सदस्य होना चाहिए. धारा-19 के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीं होगा, जो कम से कम चार अवधि तक सक्रिय सदस्य रहा हो और कम से कम 15 साल तक प्राथमिक सदस्य रहा हो. फिर उस नामांकन पत्र पर उम्मीदवार की स्वीकृति दी जाएगी. 

कौन होता है सक्रिय सदस्य?

धारा-12 के हिसाब से पार्टी का सक्रिय सदस्य उसे माना जाता है, जो कम से कम 3 साल से पार्टी का सदस्य हो. ये सदस्य बनने के लिए 100 रुपये के पार्टी कोष में देने के साथ ही जिला कार्यालय में अप्लाई किया जाता है और अगर पार्टी एक्टिव सदस्य बनने का आवेदन रिजेक्ट करती है तो सदस्य को 100 रुपये वापस नहीं मिलेंगे. साथ ही ये सदस्य प्रदेश या केंद्र की पार्टी पत्रिका के ग्राहक भी बनते हैं और उसे पार्टी के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में भी शामिल होना होगा. 

एक बार सक्रिय सदस्य बनने के बाद ही कोई सदस्य मंडल समिति या उससे ऊपर की किसी समिति या परिषद् का चुनाव लड़ने का अधिकारी होगा. बता दें कि पार्टी हर पदाधिकारी या नेता को समय-समय पर एक्टिव मेंबर सदस्य बनना होता है और ये जिला स्तर पर ही एक्टिव मेंबर ही बन पाता है. वैसे सदस्य आमतौर 6 साल तक रहते हैं और इसके बाद सदस्यता को रीन्यू करवाना होता है.

Advertisement

हर एक काल खंड के बाद फिर से सदस्यता पत्र भरना होता है और एक व्यक्ति एक ही स्थान से सदस्य हो सकता है. बता दें कि इस 100 रुपये में इसमें राष्ट्रीय, राज्य, जिला, मंडल इकाई को सभी का हिस्सा होता है. ऐसे में इस 100 रुपये के भुगतान के बाद ही कोई राष्ट्रीय परिषद् में शामिल हो पाता है और फिर चुनाव लड़ पाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement