जब ऑल इंडिया रेडियो ने कहा, 'ये आकाशवाणी है', जानें- इतिहास

जब आकाशवाणी की शुरुआत हुई उस समय इसका उद्देश्य किसान, ड्राइवर, मजदूर और विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम प्रसारित करना था. जानिए क्या है आकाशवाणी का इतिहास, इस नाम के पीछे क्या छिपा है अर्थ.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

पहले के जमाने में मनोरंजन का कोई साधन नहीं था ऐसे में आकाशवाणी की स्थापना के बाद लोगों को मनोरंजन ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार की जानकारी भी प्राप्त होने लगी. आकाशवाणी की स्थापना 23 जुलाई 1927 को हुई थी. तब इसका नाम भारतीय प्रसारण सेवा रखा गया था. 1936 में इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और 1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा.

Advertisement

आकाशवाणी की बहुत भषाओं में विभिन्न सेवाएं हैं जो देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं. जब आकाशवाणी की शुरुआत हुई उस समय इसका उद्देश्य किसान, ड्राइवर, मजदूर और विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम प्रसारित करना था. आकाशवाणी यानी ऑल इंडिया रेडियो का संचालन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है.

अकाशवाणी में जब भी किसी कार्यक्रम की शुरुआत होती थी तो सबसे पहले कहा जाता है. 'ये आकाशवाणी है, अब आप समाचार सुनिए'. पिछले साल खबर आई थी कि प्रसार भारती ने ऑल इंडिया के राष्ट्र चैनल और पांच शहरों में रीजनल ट्रेनिंग अकेडमी को तत्काल बंद करने का फैसला सुनाया था. ऐसा खर्चों में कटौती के लिए किया गया था.

क्या है आकाशवाणी की अर्थ

आकाशवाणी को पहले ऑल इंडिया रेडियों ही कहा जाता था. 1936 में मैसूर के धाक़ड़ विद्वान और चिंतक एम.वी.गोपालस्वामी ने इस शब्द को गढ़ा. आकाशवाणी का अर्थ है आकाश से मिला संदेश. पंचतंत्र की कथाओं में इस शब्द का जिक्र मिलता है. देश के स्वतंत्र होने के बाद आल इंडिया रेडियो को आकाशवाणी ही कहा जाने लगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement