आज ही दुनिया से रुखसत हुए थे बॉलीवुड के शोमैन...

बॉलीवुड का शोमैन जिसने चार्ली चैपलिन के किरदार को भारतीय सिनप्रेमियों के बीच जीवित करने का काम किया वे राज कपूर ही थे. साल 1988 में वे आज ही के दिन दुनिया से विदा हुए थे.

Advertisement
Raj Kapoor Raj Kapoor

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

पूरी भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री जिस एक शख्स के नाम की कसमें आज भी खाता है वह शख्स कोई और नहीं बल्कि हम-सभी की पसंद राज कपूर हैं. वे एक दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर आज भी याद किए जाते हैं. साल 1988 में वे 2 जून को दुनिया को अलविदा कह गए थे.

1. उनका असली नाम रणबीर था. राज सभी भाइयों के बीच का नाम है.

Advertisement

2. उनकी पहली नौकरी क्लैपर ब्वॉय की थी. जिसके लिए उन्हें 10 रुपये महीना मिलता था.

3. वे शुरुआत में म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन बाद में एक्टर बन गए.

4. उन्होंने कई फिल्मों में चार्ली चैपलिन के ट्रैंप की नकल की और बेहद कामयाब रहे.

5. उनकी खास फिल्मों में आवारा, आग, श्री 420, बरसात, मेरा नाम जोकर, तीसरी कसम और संगम को शुमार किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement