National Mathematics Day 2020: जानिए इस दिन का खास महत्व, क्या है इतिहास

National Mathematics Day 2020: गणितीय प्रतिभा श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस हर साल 22 दिसंबर को मनाया जाता है. आइए जानते हैं क्यों इस दिन को मनाना इतना खास है.

Advertisement
National Mathematics Day 2020 National Mathematics Day 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

National Mathematics Day 2020: गणितीय प्रतिभा श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर हर साल 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है. रामानुजन का तपेदिक से सिर्फ 32 साल की उम्र में निधन हो गया था. अपनी इस छोटी सी उम्र तक उन्होंने दुनिया को लगभग 3500 गणितीय सूत्र दिए थे जो अभी भी वैज्ञानिक पूरी तरह से साबित नहीं कर पाए हैं. ये खास दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है. 

Advertisement

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने गणितीय विश्लेषण, संख्या सिद्धांत, अनंत श्रृंखला और निरंतर अंशों में असाधारण योगदान दिया. 3900 से अधिक गणितीय परिणामों और समीकरणों को संकलित करने से लेकर उनके नाम पर खोज करने तक गणित में उनके कई शोधों ने गणितीय अनुसंधान के नए आयाम खोले. 

वह एक स्व-शिक्षित गणितज्ञ थे जिन्होंने गणित की दुनिया में असाधारण योगदान दिया, एस रामानुजन अपने समय के सबसे प्रभावशाली गणितज्ञों में से एक थे. 

देखें: आजतक LIVE TV

National Mathematics Day 2020: इतिहास 


राष्ट्रीय गणित दिवस पहली बार 2012 में मनाया गया था जब पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने इस दिन को 26 फरवरी 2012 को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था. बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह रामानुजन की उपलब्धियों के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मद्रास विश्वविद्यालय का दौरा कर रहे थे. यहां उनकी 125 वीं जयंती मनाई जा रही थी. तब से हर साल 22 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में रामानुजन के काम का सम्मान करने के लिए ये खास दिन मनाया जाता है. 

Advertisement

यह दिन स्व-सिखाया भारतीय गणितज्ञ, श्रीनिवास रामानुजन की जयंती और गणित के क्षेत्र में उनके योगदान का प्रतीक है. बता दें कि रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर, 1887 को मद्रास प्रेसीडेंसी के इरोड में एक तमिल ब्राह्मण इयेनर परिवार में हुआ था. 

ये भी पढ़ें: 

     

     

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement