जब दिल्ली पर किया गया कब्‍जा...

साल 1857 में आज ही के दिन ईस्ट इंडिया कंपनी ने दोबारा दिल्ली पर कब्जा किया था. इस क्रम में पूरी दिल्ली खून से रंग गई थी.  

Advertisement
1857 War 1857 War

विष्णु नारायण

  • दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

वैसे तो हमारे देश ने न जाने कितनी जंग और कत्लेआम देखे हैं लेकिन साल 1857 में ईस्ट इंडिया कंपनी के दिल्ली पर दोबारा कब्जा आज ही के दिन हुआ था. आज के दिन पूरी दिल्ली खून से रंग गई थी.

1. मौत की रेलगाड़ी 6 सितंबर को पहुंची, जिसमें 15 24 पाउडर गन, 20 18 पाउडर गन, 25 हेवी मोर्टार और करीब 600 एम्यूनिशन कार्ट थे.

Advertisement

2. इस जंग में 3,817 लोग ब्रिटिश पक्ष से मारे गए. इनमें से 1,677 भारतीय थे.

3. इस जंग में 5,000 स्वतंत्रता सेनानी मारे गए या बुरी तरह जख्मी हुए.

4. इस जंग में मुगलों के अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर ने फिर से देश की कमान अपने हाथों में ले ली थी.

5. जंग के दौरान मुगल बादशाह और उनके तीनों बेटों ने हुमायूं मकबरे में पनाह ली. बाद में उनके तीनों बेटों का कत्ल कर दिया गया.

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement