देश और दुनिया के इतिहास में 8 अक्‍टूबर

देश और दु‍निया के इतिहास में 8 अक्‍टूबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
2005 Kashmir earthquake 2005 Kashmir earthquake

देश और दु‍निया के इतिहास में 8 अक्‍टूबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1871: आज के दिन अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग लगी थी. कहा जाता है कि शिकागो के एक परिवार पैट्रिक और कैथरीन ओलियरी की गाय से बाड़े में उसके पास रखी लालटेन को ठोकर लगी और उससे आग लग गई.

1932: भारतीय वायु सेना की स्‍थापना हुई.

Advertisement

1936: लेखक प्रेमचंद्र का निधन हुआ था.

2003: हॉलीवुड के नामचीन अदाकारों में से एक टर्मिनेटर जैसी हिट फिल्मों के नायक अर्नोल्ड श्वाजनेगर ने कैलिफोर्निया के गवर्नर को उनका कार्यकाल पूरा होने के तीन साल पहले हुए एक चुनाव में हरा दिया.

2005: इसी दिन उत्तरी पाकिस्तान और कश्मीर के इलाकों को एक बहुत ही शक्तिशाली भूकंप ने हिला कर रख दिया. यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 7.9 के पैमाने का था. इस भूकंप का केंद्र पकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 80 किलोमीटर उत्तर पूर्व की तरफ़ था. मरने वालों की संख्‍या 73 हजार थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement