देश और दुनिया के इतिहास में 6 अक्‍टूबर

इतिहास के पन्‍नों में 6 अक्‍टूबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
Anwar Sadat Anwar Sadat

इतिहास के पन्‍नों में 6 अक्‍टूबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1683: 13 जर्मन परिवार जर्मनी के क्रेफेल्ड से फिलाडेल्फिया आए थे. इस दिन हर साल जर्मन अमेरिकी दिवस मनाया जाता है.

1927: डॉयलॉग और बैकग्राउंड संगीत से सजी पहली फीचर फिल्म 'द जैज सिंगर' रिलीज हुई.

1973: इसी दिन इसरायल के ऊपर मिस्र और सीरिया के फ़ौजों ने दो तरफा हमला शुरू कर दिया था.

Advertisement

1981: मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की सरे आम हज़ारों लोगों के सामने उस समय हत्या कर दी गई जब वो सालान फ़ौजी परेड के दौरान आसामन पर टकटकी लगाये जंगी जहाज़ों का प्रदर्शन देख रहे थे. सादात पर ज़मीन से उनके ही सैनिकों ने हथगोले फेंके.

1995: दो स्विस वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सौर व्यवस्था के बाहर गृह की पहली बार पहचान की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement