इतिहास के पन्नों में 5 मार्च का दिन

05 मार्च 1931 के दिन भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के नेता मोहन दास करमचंद गांधी और तत्कालीन वाइसरॉय के बीच एक अहम समझौता हुआ, जिसे गांधी इरविन पैक्ट के नाम से जाना जाता है. 05 मार्च को और भी कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं, जिसे इतिहास में दर्ज कर लिया गया. जानिये इतिहास के पन्नों में आज के दिन क्या-क्या हुआ...

Advertisement
महात्मा गांधी महात्मा गांधी

इतिहास के पन्नों में 05 मार्च का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. 1931 में इसी दिन बापू और तत्कालीन वाइसरॉय लॉर्ड इरविन के बीच एक अहम समझौता हुआ, जिसे इरविन पैक्ट कहा जाता है.

साल 1929 में वाइसरॉय लॉर्ड इरविन ने भारत को डोमिनियन स्टेटस देने की घोषणा की थी, हालांकि ये क्या होगा इसके बारे में कोई ठोस रूपरेखा नहीं बनी थी. 1931 में गोल मेज सम्मेलन के दौरान भारत के संविधान के बारे में चर्चा होनी थी.

Advertisement

गांधी और इरविन के बीच इस समझौते से पहले आठ बैठकें हुई. साल 1931 में पांच मार्च के दिन दोनों ने एक समझौते पर दस्तखत किए. इसमें तय किया गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सविनय अवज्ञा आंदोलन खत्म करेगी और लंदन में होने वाले गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेगी. इसमें यह भी तय किया गया कि ब्रिटिश सरकार इंडियन नेशनल कांग्रेस की गतिविधियों पर रोक लगाने वाले सभी आदेश वापस ले लेगी. हिंसा के अलावा सभी अपराधों के मामले में मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे.

समझौते में सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान पकड़े गए सभी लोगों को रिहा करना तय हुआ. इसके अलावा तय हुआ कि नमक कर हटा दिया जाए, ताकि भारतीय उसे कानूनी रूप से बना कर बेच सकें और निजी इस्तेमाल भी कर सकें.

ब्रिटिश राज को समाप्त करने की मांग करने वाली पार्टी के साथ किए गए समझौते पर भारत में मौजूद ब्रिटिश प्रशासन और इंग्लैंड में प्रशासन ने काफी नाराजगी जताई और इसे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा बताया. लेकिन ब्रिटिश सरकार ने सभी मांगें मान ली. क्योंकि उसे यह समझ में आ गया था कि कांग्रेस और गांधी के बिना गोलमेज सम्मेलन सफल नहीं हो सकेगा.

Advertisement

इतिहास के पन्नों में 05 मार्च के साथ कई जरूरी घटनाएं जुड़ी हैं. जानिये क्या-क्या हुआ था आज के दिन...

साल 1968 में आज ही के दिन मार्टिन लूथर किंग की हत्या की गई थी.

साल 1983 में ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी के नेता बाब हाक प्रधानमंत्री बने.

साल 1997 में भारत तथा 13 अन्य देशों ने इंडियन ओशन रिम एसोसियेशन के गठन की घोषणा की.

फिल्म अभिनेता सुनील दत्त ने कोलंबो से अपने 17 सदस्यीय दल के साथ दक्षिण एशिया की 13 हजार किलोमीटर लम्बी सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ किया.

साल 2001 में कोलंबिया के राष्ट्रपति परुत्राना चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए, मक्का में ईद के दौरान भगदड़ में 36 यात्री मरे.

साल 2003 में अलकायदा का शीर्ष आतंकवादी मुस्तफा अहमद अल-हवसावी रावलपिंडी में गिरफ्तार.

साल 2006 में पाकिस्तान में अलकायदा और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 100 लोग मारे गए.

साल 2007 में अर्जेन्टीना ने भारत द्वारा अदालती कार्रवाई के लिए क्वात्रोची के प्रत्यर्पण दस्तावेज स्वीकृत किए.

साल 2008 में महाराष्ट्र के राज्यपाल एस.एम. कृष्णा ने अपने पद से इस्तीफा दिया.

भारत ने समुद्र से जमीन पर हमला करने वाले 'ब्रह्मोस' मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

साल 2009 में भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने 18 लाख रुपये में बापू की विरासत को खरीदा

Advertisement

इफ्को (इंडियन फार्मा फर्टिलाइजर को-ओपरेटिव लिमिटेड) एक करोड़ टन उर्वरक की वार्षिक बिक्री करने वाली विश्व की पहली कम्पनी बनी.

बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने 48 परोपकारी दिग्गजों की लिस्ट में टेलिकॉम किंग सुनील मित्तल और प्रवासी व्यापारी अनिल अग्रवाल समेत चार भारतीयों के नाम शामिल किए.

साल 1913 में भारतीय गायिका गंगूबाई हंगल का जन्म हुआ था.

साल 1916 में भारतीय राजनीतिज्ञ बीजू पटनायक का जन्म हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement