देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1509: दीव की लड़ाई आज ही के दिन लड़ी गई थी. इसे चौल की दूसरी जंग भी कहा जाता है.
1934: पहली बार हवाई जहाजों से पार्सेल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ. इसे शुरू किया उस कंपनी ने जिसे आज लुफ्थांसा के नाम से जाना जाता है.
1963: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का जन्म हुआ था.
1969: तमिल नेता सीएन अन्नादुरई का निधन हुआ था.
1916: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की शुरुआत हुई.
1988: पहली परमाणु पनडुब्बी (आईएनएस चक्र) भारतीय सेना में शामिल हुई.
2008: कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के चोरी हुए नोबल पुरस्कार बांग्लादेश में होने के संकेत मिले.