देश और दुनिया के इतिहास में 29 नवंबर

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
Trans-Canada Air Lines Flight 831 Trans-Canada Air Lines Flight 831

विष्णु नारायण

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1899: स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब FC बार्सिलोना का गठन आज ही के दिन हुआ था.

1947: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों के बीच बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

1963: कनाडा का एक जेट विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भयावह दुर्घटना में विमान में मौजूद सभी 118 लोग मारे गए थे.

Advertisement

1993: ब्रितानी संसद में कंजरवेटिव पार्टी की सरकार को विपक्ष ने घेरा था क्योंकि चरमपंथी गुट आईरिश रिपब्लिकन आर्मी यानि आईआरए के साथ सरकार की बातचीत की बात सामने आई थी.

1993: उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभॉय टाटा का निधन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement