देश और दुनिया में 28 जुलाई का इतिहास

इतिहास के पन्‍नों में 28 जुलाई के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
प्रथम विश्व युद्ध प्रथम विश्व युद्ध

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

इतिहास के पन्‍नों में 28 जुलाई के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1858: उंगलियों के निशान को पहचान बनाने वाले ब्रिटिश विलियम जेम्‍स हर्शेल का जन्‍म हुआ था.

1914: आज ही के दिन प्रथम विश्‍व युद्ध की शुरुआत हुई थी.

1925: हेपेटाइटिस को का टीका खोजने वाले बारुक ब्‍लमर्ग का जन्‍म हुआ था. 28 जुलाई को विश्‍व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है.

Advertisement
1976: रिक्टर पैमाने पर 8.3 की तीव्रता का भूकंप आने से लाखों लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप से राजधानी बीजिंग के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर तांगशान तहस-नहस हो गया. ग्रेट तांगशान भूकंप जान गंवाने वालों की तादाद के हिसाब से 20वीं सदी का सबसे बड़ा भूंकप है.

2005: आइरिश रिपब्लिकन आर्मी यानी आईआरए ने आधिकारिक तौर पर अपने सशस्त्र अभियान को रोकने की घोषणा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement