देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1921: देश के श्वेत क्रांति के जनक माने-जाने वाले वर्गीज कुरियन का जन्म में हुआ था.
1949: देश का सर्वोच्च कानून हमारा संविधान अंगीकार किया गया.
1953: ब्रिटेन के ऊपरी सदन हाउस ऑफ़ लॉर्डस ने आज ही के दिन में देश में व्यावसायिक टेलीविज़न चैनल शुरू करने के लिए लाए गए पेश किए गए प्रस्ताव को मंज़ूरी दी थी.
1990: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर ने ब्रिटेन की महारानी को अपना इस्तीफा सौंपा था.
1992: आज ही के दिन ब्रिटेन की संसद ने एक ऐतिहासिक फ़ैसले में ये तय कि ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ को अपनी आय पर कर देना होगा.
2008: मुंबई पर हुए अातंकी हमले ने दुनिया को हिला कर रख दिया.
अनुज कुमार शुक्ला