देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.
1963: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी का अंतिम संस्कार हुआ था. अमरीका की राजधानी वाशिंगटन में लगभग आठ लाख लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए जाते हुए उनके पार्थिव शरीर को देखा.
1973: ग्रीस में हफ़्तों से फैली अशांति के बीच आज ही के दिन वहां की सेना ने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज पापाडोपोलोस का तख़्ता पलट दिया था.
1975: सूरीनाम आज ही के दिन आजाद हुआ था.
2014: कथक की मशहूर नृत्यांगना सितारा देवी का निधन हुआ था.
विष्णु नारायण