देश और दुनिया के इतिहास में 24 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
भिकाजी कामा भिकाजी कामा

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1861: महिला अधिकारों की बुलंद आवाज भिकाजी कामा का जन्‍म हुआ था.

1932: डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के बीच पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल में अछूतों के अधिकारों के लिए पूना पैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर आज ही के दिन हुए थे.

1948: हांडा मोटर कंपनी की स्‍थापना आज ही के दिन हुई थी.

Advertisement

2013: 7.7 रिएक्‍टरस्‍केल में आए भूकंप से पाकिस्‍तान में 327 लोगों की मौत हो गई थी.

2014: देश का पहला अंतरग्रहीय मिशन मंगलयान आज ही के दिन मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया था.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement