देश और दुनिया के इतिहास में 24 नवंबर

इतिहास के पन्‍नाें में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
उमा देवी खत्री उमा देवी खत्री

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

इतिहास के पन्‍नाें में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

1877: डिप्‍टी कमिश्‍नर बनने वाले पहले हिंदुस्‍तानी कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्‍म हुआ था.

1955: क्रिकेट के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाडि़यों में शुमार इयान बॉथम का जन्‍म हुआ था.

1963: अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की आज ही के दिन में हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

1989: चेकेस्लोवाकिया में एक नए युग की शुरूआत हुई थी जब तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा दे दिया था.

2003: हिंदी फिल्‍मों में कॉमेडी का तड़का लगाने वाली उमा देवी खत्री का निधन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement