देश और दुनिया के इतिहास में 2 अगस्त

देश और दुनिया के इतिहास में 2 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है. जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

Advertisement
Pingali Venkayya Pingali Venkayya

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 2 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है. जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

1763: मुर्शिदाबाद पर कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सेना का पश्चिम बंगाल के गिरिया में मीर कासिम से युद्ध हुआ.

1790: अमेरिका में पहली बार जनगणना हुई.

1858: ब्रिटिश सरकार ने गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया.

1980: इटली में बम धमाका, 85 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

1984: यूरो अदालत ने फ़ोन टैपिंग की आलोचना की.

1990: इराक ने कुवैत पर हमला किया.

1999: चीन ने लम्बी दूरी (8000 किमी.) की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया

2007: जाफना के दक्षिणी द्वीप कियुशु में सुबह आये भयानक तूफ़ान उगासी ने व्यापक पैमाने पर क्षति पहुंचाई.

1876: भारतीय झंडे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया का जन्म हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement