देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं:
1900: जर्मन वैज्ञानिक माक्स प्लांक ने 'प्लांक का नियम' प्रतिपादित किया था. इसे 'ब्लैक बॉडी एमिशन' का नियम भी कहा जाता है.
1910: खगोलशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यम चंद्रशेखर का जन्म में हुआ था.
1920: आध्यात्मिक गुरु और फिलॉस्फर पाुडुरंग शास्त्री अठावले का जन्म हुआ था.
1987: न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में बिकवाली के भारी दबाव के बीच शेयरों कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई थी और इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर हुआ था.
विष्णु नारायण