देश और दुनिया के इतिहास में 18 जनवरी

देश और दुनिया के इतिहास में 18 जनवरी कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

Advertisement
हरिवंश राय बच्चन हरिवंश राय बच्चन

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

- 1955 में आज ही के दिन उर्दू के मशहूर लेखक और कवि सदात हसन मंटो ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

- 18 जनवरी 1886 में हॉकी एसोसिएशन का गठन इंग्‍लैंड में हुआ था. आज का दिन मॉडर्न हॉकी के जन्‍मदिन के रूप में देखा जाता है.

- 62 साल के कारोबार के बाद 1991 में आज ही के दिन ईस्‍टर्न एयरलाइन को आर्थिक कारणों से बंद कर दिया गया था.

Advertisement

- साल 1995 में आज ही के दिन याहू डॉट कॉम का डोमेन बनाया गया था.

- 18 जनवरी 1996 में आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन टी रामा राव का निधन हुआ था.

- 2003 में हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन हुआ था.

- 1896 में 'एक्सरे मशीन' का पहला प्रदर्शन किया गया था.

- 1930 में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने साबरमती आश्रम की यात्रा की.

- 1997 में 'नफीसा जोसेफ़' 'मिस इंडिया' बनीं थी.

- 2006 में अमेरिका में आत्महत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement