देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त क‍े दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

Advertisement
The Pakistan Constitution of 1973 comes into effect The Pakistan Constitution of 1973 comes into effect

वंदना भारती

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त क‍े दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

1980: में आज ही के दिन लेख वलेंसा के नेतृत्व में ग्दांस्क शिपयार्ड में मजदूरों ने हड़ताल की. कम्युनिस्ट प्रभाव से पोलैंड की मुक्ति में आज का दिन अहम है.

1941: ब्रितानी प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और अमरीकी राष्ट्रपति फ़्रैंकलिन रूज़वेल्ट के बीच कई दिनों तक चलने वाली एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई.

Advertisement

1947: ब्रितानी राज से स्वतंत्र होकर पाकिस्तान अस्तित्व में आया था. राजनीतिक दल मुस्लिम लीग की मांग पर, भारत के विभाजन के बाद मुस्लिम बहुमत वाला पाकिस्तान बनाया गया.

2003: पूर्वी अमेरीका और कनाडा में लंबे समय के लिए बिजली की सप्लाई नहीं रही जिसका असर न्यूयॉर्क और औटवा जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ा.

2011: हिंदी फिल्‍म जगत के मशहूर अभिनेता शम्‍मी कपूर का निधन आज ही क‍े दिन हुआ था.

2012: महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन आज ही क‍े दिन हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement