देश और दुनिया के इतिहास में 12 जनवरी

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
महात्‍मा गांधी - स्‍वामी विवेकानंद महात्‍मा गांधी - स्‍वामी विवेकानंद

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1863: भारत को ज्ञान प्रकाश से मिलाने वाले स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म हुआ था.

1948: महात्मा गांधी ने अपना अंतिम भाषण दिया और सांप्रदायिक हिंसा के विरुद्ध अनशन में बैठने का फैसला किया. वे 1947 में भारत के विभाजन से बहुत दुखी थे.

1991: अमरीकी संसद ने इराक के खिलाफ सैनिक कार्रवाई करने की मंज़ूरी दे दी थी. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने तत्कालीन इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को 15 जनवरी तक कुवैत से अपनी सेना हटाने को कहा था और ऐसा ना करने पर इराक को सैन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी.

Advertisement

1976: दुनिया की शायद सबसे जानी मानी जासूसी उपन्यासकार अगाथा क्रिस्टी का निधन हुआ था. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं और 85 वर्ष की आयु में ऑक्सफोर्डशर स्थित अपने घर में ही उनकी मौत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement