Sarkari Naukri: WBHRB ने 1647 पदों पर निकाली भर्ती, 28900 रुपए वेतन, जानें डिटेल्स

सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

Advertisement
WBHRB Recruitment 2021, सरकारी नौकरी WBHRB Recruitment 2021, सरकारी नौकरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

WBHRB Recruitment 2021: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) की इस वैकेंसी के तहत मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड थ्री के 1647 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती की जाएगी. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें...

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 जनवरी 2021
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 06 फरवरी 2021

WBHRB मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट भर्ती 2021 के तहत मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट ग्रेड III के 1647 पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 28,900 रुपए प्रति माह सैलरी (बेसिक) मिलेगी. WBHRB Medical Technologist Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 21 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी.

पदों का विवरण...

  • कुल पद- 1647 
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब), जीआर- III - 633 पद
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ओटी), जीआर- III- 566 पद
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईसीजी), GR-III - 281 पद
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (क्रिटिकल केयर), जीआर- III - 164 पद
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (पी एंड ओ), जीआर- III - 2 पद
  • मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (ईईजी / ईएमजी), जीआर- III - 1 पद 

आवेदन शुल्क
WBHRB Recruitment 2021 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 160 रुपये का भुगतान करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Advertisement

पात्रता

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है.
  • इसके अलावा पश्चिम बंगाल पैरा मेडिकल काउंसिल के अंतर्गत आने वाले राज्य मेडिकल फैकल्टी द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल टेक्नोलॉजी से संबंधित विषय में 2 वर्षीय डिप्लोमा का होना भी अनिवार्य है. या
  • पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान/यूनिवर्सिटी से मेडिकल टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या
  • मेडिकल टेक्नोलॉजी में एक वर्षीय डिप्लोमा का होना जरूरी है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement