UPSC Recruitment 2020: मेडिकल पदों पर निकली भर्ती, ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

UPSC Recruitment 2020: अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा पदानुसार 30 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. शैक्षणिक योग्‍यताएं भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जिनकी विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना होगा.

Advertisement
UPSC Recuitment 2020 UPSC Recuitment 2020

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • जरूरी डाक्‍यूमेंट्स अप्‍लाई के वक्त अपलोड करने होंगे
  • ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2020

UPSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Job 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने पब्लिक हेल्‍थ स्‍पेशलिस्‍ट, हेल्‍थ ऑफिसर और स्‍टाफ नर्स समेत कई अन्‍य पदों पर कुल 35 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन के लिए जरूरी योग्‍यताएं और अन्‍य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं. उम्‍मीदवारों को अपने जरूरी डाक्‍यूमेंट्स अप्‍लाई करते समय ही अपलोड करने होंगे. सभी जानकारियां चेक कर ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 3 दिसंबर 2020 निर्धारित है. चयनित उम्‍मीदवारों को नियमानुसार प्रोबेशन पर रखा जाएगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

UPSC Recruitment 2020: जारी पदों का विवरण
हेल्‍थ स्‍पेशलिस्‍ट 17 पद 
असिस्‍टेंट प्रोफेसर 01 पद 
मेडिकल ऑफिसर 02 पद 
स्‍टाफ नर्स 02 पद
असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर 13 पद


कुल 35 पद
अलग-अलग पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा पदानुसार 30 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. शैक्षणिक योग्‍यताएं भी पदानुसार अलग अलग निर्धारित हैं जिनकी विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना होगा.

आवेदन दर्ज करने के लिए उम्‍मीदवारों को 25 रुपए एप्लिकेशन फीस के तौर पर भी जमा करने होंगे. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्‍क है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखकर upsconline.nic.in पर 03 दिसंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement