UPSC Civil Services 2021: इस साल भी पदों की संख्‍या में कमी, ये हैं बीते 5 साल के रिकाॅर्ड

UPSC Civil Service Exam 2021 Notification: 2019 में, लोकसभा में एक लिखित जवाब में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 6,699 की कुल अधिकृत स्‍ट्रेंथ के मुकाबले 5,205 IAS पद भरे गए थे. महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य ने 415 पदों पर सिव‍िल सर्विस परीक्षा के तहत भर्ती को मंजूरी दी थी मगर 100 पद खाली पड़े थे.

Advertisement
UPSC CSE 2021 Notification UPSC CSE 2021 Notification

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • 4 मार्च को सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है
  • विज्ञापित पदों की संख्‍या लगभग 712 बताई गई है

UPSC Civil Service Exam 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार 04 मार्च को सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन में विज्ञापित पदों की संख्‍या लगभग 712 बताई गई है. पिछले वर्ष सिविल सर्विस परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों की संख्‍या 796 थी. इससे पहले 2019 में, UPSC ने 896 पदों के लिए विज्ञापन दिया था और 2018 में पदों की गिनती 782 थी. साल 2017 में विज्ञापित पदों की संख्‍या 980 थी जिसके बाद से विज्ञापित पद 1 हजार से कम ही रहे हैं.

Advertisement

वर्ष     जारी पदों की संख्‍या (प्रीलिम्‍स नोटिफिकेशन के अनुसार)
2017    980
2018    782
2019     896
2020    796
2021    712

2019 में, लोकसभा में एक लिखित जवाब में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 6,699 की कुल अधिकृत स्‍ट्रेंथ के मुकाबले 5,205 IAS पद भरे गए थे. महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य ने 415 पदों पर सिव‍िल सर्विस परीक्षा के तहत भर्ती को मंजूरी दी थी मगर 100 पद  खाली पड़े थे. इसी तरह, उत्तर प्रदेश में कुल अधिकृत संख्या 621 है, लेकिन केवल 496 पद ही भरे गए थे.

2017 में भी, केन्द्रीय मंत्री ने बताया था कि लगभग 1,470 IAS अधिकारियों की कमी है. जितेन्‍द्र सिंह ने बताया था कि देश में 1,400 से अधिक IAS और 900 IPS अधिकारियों की कमी है. देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 4,926 अधिकारी हैं, जबकि कुल 6,396 की अधिकृत स्‍ट्रेंथ है.   

Advertisement

इस साल, UPSC 27 जून को CSE आयोजित करेगा जिसके लिए एडमिट कार्ड मई में जारी होने की संभावना है. ऑनलाइन अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 24 मार्च है. आयोग हर साल नोडल मंत्रालयों या विभागों द्वारा अधिसूचित परीक्षा के नियमों के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है. बीते वर्षों में आयोग द्वारा जारी पदों की संख्‍या में हो रही कमी प्रतियोगी छात्रों के लिए समस्‍या बनी हुई है.

UPSC CSE 2021 नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement