UPPSC Exam Calendar 2022-23: आगामी सेशन का एग्‍जाम कैलेंडर जारी, यहां करें डाउनलोड

UPPSC Exam Calendar 2022-23: यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा विभिन्न पदों के लिए 5 मार्च, 2022 से 18 दिसंबर, 2022 तक आयोजित होने वाली है. जारी नोटिस में स्‍पष्‍ट किया है कि कुछ परीक्षाओं की तिथियों को विशेष परिस्थितियों के आधार पर बदला/स्थगित भी किया जा सकता है.

Advertisement
UPPSC Exam Calendar 2022: UPPSC Exam Calendar 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 05 मार्च से शुरू होने हैं एग्‍जाम
  • pdf फॉर्मेट में है एग्‍जाम कैलेंडर

UPPSC Exam Calendar 2022-23: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2022-23 सेशल के लिए अपना वार्षिक UPPSC Exam Calendar 2022-23 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आगामी सत्र की यूपीपीएससी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर पूरा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसे कैंडिडेट्स अपने पास डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Advertisement

यूपीपीएससी कैलेंडर 2022-23 के अनुसार, प्रोग्रामर ग्रेड 2/कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी/प्रबंधक (सिस्टम) भर्ती के लिए परीक्षा 05 मार्च, 2022 और प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 13 मार्च को आयोजित होगी. इसके अलावा संयुक्त राज्य वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 23 मार्च, 2022 से आयोजित होने वाली है. अन्‍य सभी परीक्षाओं की डेट्स के लिए पूरा शेड्यूल देखें.

उम्मीदवार सभी UPPSC भर्ती परीक्षाओं की तारीखों की जांच करने के लिए नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा विभिन्न पदों के लिए 05 मार्च, 2022 से 18 दिसंबर, 2022 तक आयोजित होने वाली है. जारी नोटिस में स्‍पष्‍ट किया है कि कुछ परीक्षाओं की तिथियों को विशेष परिस्थितियों के आधार पर बदला/स्थगित भी किया जा सकता है. विस्‍तृत जानकारी पर मौजूद है.

एग्‍जाम कैलेंडर अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement