उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, UPPCL में टेक्निशियन और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 01 जुलाई 2020 से 22 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आइए जानते हैं UPPCL भर्ती 2020 के तहत टेक्निशियन और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों से जुड़ी अहम जानकारियां...
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शरू होने की तिथि - 01 जुलाई, 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 जुलाई, 2020
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि- 01 जुलाई से 22 जुलाई 2020 तक
ये भी पढ़ें- AIIMS में नौकरी का मौका, 7th Pay Commission के मुताबिक मिलेगी सैलरी
आयु सीमा
टेक्निशियन- 18 साल से 40 वर्ष.
एकाउंट्स ऑफिसर- 21 वर्ष से 40 वर्ष
UPPCL Technician Recruitment 2020: 10वीं पास भी करें आवेदन, 27200 होगी सैलरी
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में टेक्निशियन के 608 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. शर्त यह है कि उम्मीदवार ने 10वीं क्लास में विज्ञान और गणित की पढ़ाई भी की हो. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है. UPPCL द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन कर रहे युवाओं में Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
UPPCL Accounts Officer: यूपी के बिजली विभाग में भर्तियां, 177500 तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में लेखा अधिकारी यानी अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) के पदों पर 30 वैकेंसी निकली हैं. जिसमें से 04 पद अनारक्षित हैं. जबकि 03 पद ईडब्ल्यूएस, 03 पद ओबीसी, 18 पद अनुसूचित जाति और 02 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. अकाउंट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को C.A./l.C.W.A. होना आवश्यक है. इसके अलावा ऑडिट डिपार्टमेंट में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. वेतन मैट्रिक्स लेवल- 10 में वेतनमान 56100-177500 रुपये एवं भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में लागू नियमानुसार देय होंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
aajtak.in