TNPSC Recruitment 2021: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी, एक लाख तक मिल सकता है वेतन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और इच्छुक उम्मीदवार TNPSC CES 2021 के लिए या टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट -tnpsc.gov.in पर 04 अप्रैल 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर कुल 537 भर्तियां की जाएंगी.

Advertisement
TNPSC Recruitment 202: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी TNPSC Recruitment 202: डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • TNPSC डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी
  • Junior Draughting Officer के लिए 183 पदों पर भर्तियां

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने संयुक्त इंजीनियरिंग अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और इच्छुक उम्मीदवार TNPSC CES 2021 के लिए या टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट -tnpsc.gov.in पर 04 अप्रैल 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों पर कुल 537 भर्तियां की जाएंगी.

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख - 05 मार्च 2021 से शुरू
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख-  04 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा की तारीख- 06 जून 2021

Advertisement

आयोग द्वारा राजमार्ग विभाग में Junior Draughting Officer के लिए 183 पदों, लोक निर्माण विभाग में Junior Draughting Officer  के पद पर 348 भर्तियां, हथकरघा और कपड़ा विभाग में Junior Technical Assistant पद पर एक भर्ती की जाएगी. इन पदों पर यानी लेवल 11 पर 35400 – 112400 लाख तक वेतन होगा. मत्स्य विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर 5 भर्तियां होंगी. यानी की लेवन 13 के लिए 35900 से 113500 लाख तक वेतन होगा. 

शैक्षाणिक योग्यता
राजमार्ग विभाग में Junior Draughting Officer  पद पर तैनाती के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. लोक निर्माण विभाग में Junior Draughting Officer  के पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना जरूरी है. हथकरघा और कपड़ा विभाग में Junior Technical Assistant पद पर हैंडलूम टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या टेक्सटाइल निर्माण में डिप्लोमा मांगा गया है.
मत्स्य विभाग में जूनियर इंजीनियर पद के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना आनिवार्य है.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement