SSC Selection Post Phase 8 Result 2021: इस सप्ताह जारी होंगे परिणाम, यहां देखें अपडेट

SSC अपनी वेबसाइट चयन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है. आयोग चयन सूची तैयार करेगा, जिसमें स्नातक, सीनियर सेकेंडरी और मैट्रिकुलेशन पदों के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.

Advertisement
SSC Selection Post Phase 8 Result 2021 SSC Selection Post Phase 8 Result 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • SSC चयन पदों के लिए परिणाम जल्द होंगे जारी

SSC Selection Post Result 2021:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) अपनी वेबसाइट - ssc.nic.in पर 09 अप्रैल 2021 को चयन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम जारी करने जा रहा है. आयोग एक चयन सूची तैयार करेगा, जिसमें स्नातक, सीनियर सेकेंडरी और मैट्रिकुलेशन पदों के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे.

उम्मीदवार जो एसएससी चरण 8 चयन पोस्ट परीक्षा में 06 नवंबर से 10 नवंबर 2020 तक और 14 दिसंबर बिहार क्षेत्र के लिए वह सभी आधिकारिक वेबसाइट से एसएससी चरण 8 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एसएससी चयन पोस्ट चरण 8 पासिंग मार्क्स

  • जनरल - 35%
  • OBC / EWS - 30%
  • अन्य श्रेणियां - 25%
     

SSC चयन पद चरण 8 अंक कट ऑफ मार्क्स
10 वीं स्तर -

सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक 120 से 125 अंक,
ओबीसी के लिए 110 से 115
अनुसूचित जाति के लिए 100 से 105 अंक हैं.

12 वीं स्तर -
सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स 110 से 115 मार्क्स, OBC के लिए 100 से 105 मार्क्स और SC के लिए 90 से 95 मार्क्स हैं.

स्नातक स्तर -
सामान्य श्रेणी के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक 100 से 105 अंक 
ओबीसी के लिए 90 से 95 
अनुसूचित जाति के लिए 80 से 85 अंक हैं.

एसएससी चयन पोस्ट चरण 8 अंतिम आंसर की (Answer key)
आयोग ऑनलाइन परीक्षा परिणाम के साथ अंतिम आंसर की (Answer key) डाउनलोड करने की तारीख भी जारी करेगा.

Advertisement

SSC चयन पद अंतिम मेरिट सूची
ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी, SSC चयन पोस्ट ऑनलाइन परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2020 के महीने में आयोजित की गई थी. SSC चयन पोस्ट आंसर की 27 दिसंबर 2020 को उपलब्ध कराई गई थी और 31 दिसंबर 2020 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. 

मैट्रिकुलेशन लेवल पोस्ट जैसे टेक्निकल ऑपरेटर, लाइब्रेरी क्लर्क आदि के लिए कुल 1355 उपलब्ध हैं, 10 + 2 (हायर सेकेंडरी) लेवल पोस्ट जैसे लैब असिस्टेंट (जियोलॉजी) जीआर III, फ्यूमिगेशन असिस्टेंट, लेबोरेटरी अटेंडेंट आदि और ऊपर स्तरीय पोस्ट जैसे स्टोर कीपर जीआर II, जूनियर इंजीनियर आदि.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement