SSC Notification 2021: एसएससी ने रद्द की ये बड़ी भर्ती, आधिकारिक नोटिस में देखें जानकारी

SSC Recruitment 2021 Cancelled: जारी नोटिस के अनुसार, पोस्‍ट कैटेगनी नंबर WR12821 मेडिकल लेबोरेट्री टेक्‍नोलॉ‍जिस्‍ट CGHS मुंबई और पोस्‍ट कैटेगरी नंबर WR14121 मेडिकल लेबोरेट्री टेक्‍नोलॉ‍जिस्‍ट CGHS पुणे की भर्ती रद्द कर दी गई है.

Advertisement
SSC Notification 2021: SSC Notification 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 2 पदों पर रद्द की गई है भर्ती
  • प्रशासनिक कारणों का दिया है हवाला

SSC Recruitment 2021 Cancelled Notification: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने मेडिकल पदों पर भर्ती पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को बड़ा झटका दिया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी कर 2 पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिस रद्द कर दिया है. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिख रहे नोटिस को क्लिक करें और पूरी जानकारी चेक करें.

Advertisement

जारी नोटिस के अनुसार, पोस्‍ट कैटेगनी नंबर WR12821 मेडिकल लेबोरेट्री टेक्‍नोलॉ‍जिस्‍ट CGHS मुंबई और पोस्‍ट कैटेगरी नंबर WR14121 मेडिकल लेबोरेट्री टेक्‍नोलॉ‍जिस्‍ट CGHS पुणे की भर्ती रद्द कर दी गई है. नोटिफिकेशन नंबर Phase -IX/2021 के अंतर्गत इन 2 पदों पर भर्ती को रद् कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे वेबसाइट पर पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं.

बता दें कि आयोग ने प्रशासनिक कारणों से इस भर्ती को रद्द किया है. इस भर्ती के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. उम्‍मीदवार जारी नोटिस वेबसाइट पर चेक करें और किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. इस नोटिस के साथ ही आयोग ने अन्‍य भर्तियों के संबंध में भी नोटिस जारी किए हैं. जिन फार्मासिस्‍ट भर्ती तथा JSA/LDC भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे भी वेबसाइट के होमपेज पर जारी नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement