SSC CPO SI Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने SI CPO 2020 एग्जाम के लिए नॉर्थ ईस्टर्न, साउदर्न, ईस्टर्न, नॉर्थ वेस्टर्न, मध्य प्रदेश तथा वेस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे SSC CPO SI Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए SSC की रीजनल वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. SSC दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) तथा केंद्रीय सशस्त्र बल (CAPFs) में उप-निरीक्षक (GD) भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा 23 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित करेगा.
SSC CPO SI Admit Card 2020: डाउनलोउ करने का तरीका
स्टेप 1: एसएससी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर, DOWNLOAD ADMIT CARD FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE,CENTRAL ARMED POLICE FORAM EXAMINATION, 2020 (PAPER-I) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: डीटेल्स दर्ज करने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
रीजनवाइस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिंक
North Eastern region
Southern region
Eastern region
North Western region
Madhya Pradesh region
Western region
ये भी पढ़ें
aajtak.in