Sehwag International School में टीचिंग-नॉन टीचिंग के पोस्‍ट खाली, यहां भेजना होगा रिज्‍यूम

Sehwag International School Jobs 2022: टीचिंग पोस्‍ट पर टीजीटी फ्रेंच और टीजीटी संस्‍कृत के पदों पर भर्ती की जानी है जबकि नॉन टीचिंग पोस्‍ट पर हाउस मास्‍टर और एस्‍टेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल कितनी रिक्तियों पर भर्ती होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • टीचिंग-नॉन टीचिंग पदों पर हैं रिक्तियां
  • बताए गए नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

Sehwag International School Jobs 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में एकेडमिक स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की जानकारी दी है. स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनो के पद रिक्‍त हैं. टीचिंग पोस्‍ट पर टीजीटी फ्रेंच और टीजीटी संस्‍कृत के पदों पर भर्ती की जानी है जबकि नॉन टीचिंग पोस्‍ट पर हाउस मास्‍टर और एस्‍टेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल कितनी रिक्तियों पर भर्ती होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

कौन कर सकता है अप्‍लाई
टीचिंग पोस्‍ट पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को CBSE के नियमानुसार क्‍वालिफाई होना जरूरी है. इसके अलावा नॉन टीचिंग पदों पर उम्‍मीदवारों के पास बोर्ड‍िंग स्‍कूल सेट-अप में काम करने का अनुभव होना चाहिए. इसकी जानकारी सहवाग के सोशल मीडिया पोस्‍ट में ही दी गई है. 

ऐसे कर पाएंगे अप्‍लाई
इन रिक्तियों पर नौ‍करी पाने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार अपना रिज्‍यूम भेज सकते हैं. रिज्‍यूम jobs@sisj.in पर भेजने होंगे. इसके अलावा, उम्‍मीदवार 09711188700, 8930059111 और 8930059222 पर संपर्क भी कर सकते हैं. भर्ती और आवेदन की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार स्‍कूल की आधिकारिक वेबसाइट sisj.in पर भी चेक कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement