SBI में निकली नौकरियां, सैलरी- 40 लाख और इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

SBI SO Recruitment 2019 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए 24 मार्च 2019 तक अप्लाई कर सकते है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी एसओ पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसओ पद पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2019 है.

इस नोटिफिकेशन के अनुसार एसओ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और भर्ती में 8 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें हर क्षेत्रों के लिए पद आरक्षित है. एग्जीक्यूटिव एजुकेशन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है. वहीं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए उम्मीदवारों को एमबीए या 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया होना आवश्यक है.

Advertisement

आयु सीमा

 इन पदों में 28 साल से 55 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं मार्केंटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए 30 साल से 55 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

- उसके बाद करियर पेज पर जाएं.

- उसके बाद 'Recruitment of specialist cadre officer..' under 'latest announcement' पर क्लिक करें.

- यहां  'new registration' पर क्लिक करें.

- उसके बाद लॉग इन करें और मांगी गई जानकारी भरते हुए अप्ला कर दें.

आवेदन फीस

भर्ती में आवेदन करने के लिए जमरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

सैलरी

फैकल्टी पोस्ट पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 25 लाख रुपये से 40 लाख रुपये और मार्केंटिंग एग्जीक्यूटिव उम्मीदवारों की सैलरी 25 लाख रुपये होगी.

Advertisement

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement