SBI CBO Exam Date 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा की डेट जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर विजिट कर जारी नोटिस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बैंक द्वारा घोषित तिथि के अनुसार, सर्किल बेस्ट अधिकारियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 नवंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को टेस्ट सेंटर की च्वाइस के लिए तीन विकल्प भी प्रस्तुत करने हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिख रहे "करियर" सेक्शन पर जाकर एग्जाम सेंटर च्वाइस के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. यह लिंक 10 नवंबर से 16 नवंबर, 2020 तक एक्टिव रहेगा.
SBI CBO ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने के बाद इंटरव्यू की डेट की घोषणा की जाएगी. लिखित ऑनलाइन परीक्षा में कुल अंकों के आधार पर एक स्टेट वाइस और कैटेगरी वाइस मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे. ऑब्जेक्टिव परीक्षा 200 नंबरों की होगी और डिस्क्रिप्टिव परीक्षा 50 नंबरों की होगी. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी और ऑब्जेक्टिव एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी. गलत जवाब देने पर उम्मीदवार के 1/4 नंबर काट लिए जाएंगे.
बता दें कि कुल 3850 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी तथा अंतिम रूप से चयनित होने पर उम्मीदवारों को 23,700 रुपए के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. एग्जाम डेट का नोटिस तथा अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर मौजूद हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें
aajtak.in