सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, OBC के लिए 250 रुपये और SC/ST या दिव्यांग लोगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है.
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास डिग्री धारक यहां अप्लाई कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 35 साल की तय की गई है.
यहां मंडी इंस्पेक्टर के लिए 28700-91300 (लेवल 7) और सब इंस्पेक्टर के लिए 25300-80500 (लेवल 6) पे स्केल निर्धारित किया गया है.
मंडी इंस्पेक्टर के लिए कुल 22 पदो पर वैकेंसी निकली है जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 09, OBC के लिए 03,SC के लिए 03 और ST के लिए 07 पद हैं. वहीं सब इंस्पेक्टर के लिए कुल 146 पद हैं जिसमें SC के लिए 28 और ST वर्ग के लिए 118 पद हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य के मार्केटिंग बोर्ड ने मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के 68 पदों पर निकाली वैकेंसी की सभी जरूरी डेट्स की घोषणा कर दी है. आवेदन 18 मार्च से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 04 अप्रैल 2021 है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख 04 अप्रैल 2021 है. ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तारीख 05 और 09 अप्रैल 2021 दी गई है. एडमिट कार्ड 19 अप्रैल 2021 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा की तारीख: 29 अप्रैल 2021 तय की गई है.
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGVYAPAM) ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड में मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और केवल ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है.
अलग- अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. लॉ ऑफिसर पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्ववविद्यालय से लॉ की डिग्री जबकि इंजीनियर पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी है. वहीं लेखा अधिकारी पद के लिए 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है.
UKPCL में आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 42 निर्धारित की गई है. सामान्य यानी जनरल वर्ग, EWS और OBC के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है जबकि SC,ST उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
UKPCL में ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च 2021 से शुरू हो चुका है जिसकी अंतिम तिथि 16 अप्रैल है. परीक्षा की तारीख सभी उम्मीदवारों को जल्द ही सूचित की जाएगी.
UKPCL (उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में इंजीनियरिंग और लॉ पास उम्मीदवारों के लिए 105 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल है. जिन उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी उन्हें 7th Pay Commission के अनुसार 15600-39100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
कल यानी 25 मार्च की शाम 6 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं. SC/ST/ESIC उम्मीदवार (नियमित कर्मचारी) / महिला उम्मीदवार/ भूतपूर्व सैनिक और PH वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), हैदराबाद ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें फैकल्टी- 47 पद, सीनियर कंसलटेंट- 7 पद, जूनियर कंसलटेंट- 17 पद , स्पेशियल्टी स्पेशलिस्ट- 5 पद, कंसलटेंट (बोर्ड स्पेशियल्टी)- 8 पद, सीनियर रेजीडेंट- 80 पद, सीनियर रेजीडेंट (बोर्ड स्पेशियल्टी)- 16 पद, सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट- 1 पद , जूनियर रेजीडेंट- 3 पद और जूनियर रेजीडेंट(बोर्ड स्पेशियल्टी) के 5 पद शामिल हैं.
सभी पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. आइए जानते हैं:
फैकल्टी : 69 वर्ष
कंसल्टेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) / सुपर स्पेशियलिटी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम / पार्ट टाइम) (एंट्री लेवल) : 66 वर्ष
स्पेशियल्टी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम / पार्ट टाइम) (जूनियर स्केल) : 66 वर्ष
सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट : 45 वर्ष
सीनियर रेजीडेंट्स : 45 वर्ष
जूनियर रेजिडेंट्स : 30 साल
SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में निकली वैकेंसी की अधिसूचना 16 मार्च को घोषित हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो चुकी है जो कल यानी 25 मार्च की शाम 6 बजे तक रहेगी. इंटरव्यू 27 मार्च से लेकर 17 अप्रैल तक चलेंगे.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), हैदराबाद ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को 2.4 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.