सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध है. नौकरियों के अपडेट के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट, एडमिट कार्ड और आंसर की आदि जारी होने की सूचना भी आपको यहीं मिलेगी.
प्रतियोगी छात्रों को हर आधिकारिक जानकारी का डायरेक्ट लिंक भी साथ ही दिया जाता है ताकि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा करने के बजाय केवल सही जानकारी के आधार पर ही अपनी तैयारी करें. सरकारी विभागों में निकली भर्ती के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बोर्ड ने अपनी नॉर्थ रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर 1600 से अधिक रिक्तियों के लिए अप्रेंटिसशिप का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 01 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों की भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीज़न के लिए की जानी है.
आईटीआई अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम आईटीआई इलैक्ट्रिकल पास होना चाहिए. डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए फुल टाइम (3 साल का कोर्स) - इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा. ग्रेजुएट अप्रेंटिस फुल टाइम (4 साल का कोर्स) - सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/दूरसंचार/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक./बी.एससी.(इंजीनियरिंग). एचआर एग्जिक्यूटिव के लिए एमबीए (एरआर)/MSW/ पर्सनल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पर्सनल मैनेजमेंट और इंडस्ट्रियल रिलेशन में दो साल का फुल टाइम कोर्स होना चाहिए.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) ने हाल ही में आईटीआई, ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 1110 अप्रेंटिस (ट्रेनी) के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया है. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 31 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. भर्ती अभियान तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग डिवीज़न और ग्राउंड ड्यूटी के लिए है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर विजिट कर एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर कुल 334 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है. एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए बंपर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक इस भर्ती के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है.
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख - 19 अगस्त 2021
आवेदन की लास्ट डेट - 05 सितंबर 2021
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 09 सितंबर 2021
रिजल्ट - 14 सितंबर 2021
मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड कर्नाटक ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. कर्नाटक राज्य से वर्ष 2009, 2020 और 2021 में उत्तीर्ण इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक 19 अगस्त से 05 सितंबर 2021 तक MESCOM अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल 1664 रिक्तियां भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाएंगी. इसमें फिटर, वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कार्पेंटर, पेंटर, मकैनिक और वायरमैन के ट्रेड शामिल हैं. ट्रेड के अनुसार ही आवेदन की निर्धारित योग्यताएं भी अलग अलग हैं. किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वेल्डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है जबकि महिला उम्मीदवार और आरक्षित कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क है.
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप का मौका है. बोर्ड ने अपनी रीजनल ऑफिशियल वेबसाइट पर 1500 से अधिक रिक्तियों पर अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन के पात्र हैं, वे 01 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि भर्ती प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीज़न के लिए की जानी है.
प्रसार भारती ने नई दिल्ली स्थित अपने ऑफिस के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पीबीआरबी डिवीजन में 'सलाहकार' के रूप में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. सभी इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशन की तारीख से 30 (16 अगस्त, 2021) दिनों के अंदर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवार को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर ही रखा जाएगा.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी विषयों के साथ 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
भर्ती अभियान के माध्यम से स्टेशन पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट स्टेशन पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 12,000/- रुपये तक के मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
इंडिया पोस्ट ने पश्चिम बंगाल पोस्ट सर्कल में कई पदों पर 2,357 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट पहले 19 अगस्त थी जिसे अब आगे बढ़ाकर 22 अगस्त तक कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (GDS) के लिए इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.