Sarkari Naukri: देशभर के सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. कई राज्यों में पुलिस विभाग में हजारों पदों पर नौकरी निकली है. 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में विस्तृत जानकारी देखकर इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर दें.
देशभर में निकली सरकारी नौकरी और शिक्षा से जुड़ी खबरों की हर ताजा अपडेट यहां मौजूद है. छात्र एंट्रेंस एग्जाम की तैयार कर रहे हों या प्रतियोगी परीक्षाओं की, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की या जॉब नोटिफिकेशन जैसी हर जानकारी यहीं उपलब्ध होगी. छात्र हर जरूरी अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल/ बिल्डिंग कंस्ट्रसन टेक्नोलॉजी के 9 पद, आर्किटेक्चर के 1 पद, मैकेनिक के 5 पद, इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 3 पद, कंप्यूटर साइंस एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस के 8 पद, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन के 1 पद, टेलीकम्युनिकेशन के 1 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 2 पद आदि रिक्त हैं.
कैंडिडेट की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2022 से की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग की डिग्री या संबंधित इंजीनियरिंग कोर्स में अंतिम वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-135) जुलाई 2022 के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जनवरी, 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल iocl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है.
अप्रेंटिस के पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में MCQ के प्रश्न पूछे जाएंगे. अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है. कैंडिडेट्स की आयु की गणना 30 नवंबर, 2021 से की जाएगी. SC/ST वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. वहीं ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 300 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2021 है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2021 है.
यूपीएससी द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. SC/ST/PwBD और महिला कैंडिडेट को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट को 15600 से 39100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा.
कैंडिडेट की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. एससी और एसटी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2021 से आवेदन कर सकते हैं.
असम पुलिस ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 306 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 2022 है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अब जनवरी 2022 में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए संभावित डेट्स शासन को भेजी जा चुकी हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है. इसमें 23 जनवरी को रविवार है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है. इसके साथ ही 28 नवंबर को हुई परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स का दोबारा परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल मीडियम से मॉडरेट तक ही था. इसके अलावा कई शिफ्ट में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी काफी अधिक है. ऐसे में एग्जाम का कट-ऑफ स्कोर काफी हाई रह सकता है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 75 तक जा सकता है. वहीं OBC के लिए 71, और SC-ST के लिए कट-ऑफ 65 रह सकता है.
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट उड़ीसा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये 'ASI of Police (Communication) recruitment 2021' लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट कर दें.
स्टेप 4: उम्मीदवार भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के कुल 144 पद रिक्त हैं, इनमें से 24 पद एससी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित हैं. एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 39 पद और अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए 81 पद आरक्षित हैं.
उड़ीसा पुलिस में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट odishapolice.gov.in पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है. जारी किए गये शॉर्ट नोटिस के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 144 है. उम्मीदवार इन पदों पर 02 जनवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अब जनवरी 2022 में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए संभावित डेट्स शासन को भेजी जा चुकी हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है. इसमें 23 जनवरी को रविवार है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है. इसके साथ ही 28 नवंबर को हुई परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स का दोबारा परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय सहायक समीक्षा अधिकारी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 वर्ष निर्धारित है. एमटीएस के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 दिसंबर, 2021 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद, पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के 13 पद रिक्त हैं. पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.
डाक विभाग, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्कल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर 60 रिक्त पदों की घोषणा की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती 'स्पोर्ट्स कोटा' के तहत मेधावी 'खिलाड़ियों' की 'सीधी भर्ती' के लिए हैं.