Advertisement

Sarkari Naukri-Result 2020: देशभर में जारी हैं सरकारी नौकरी, यहां देखें ताजा अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 जनवरी 2021, 9:24 AM IST

Sarkari Naukri Result 2021: केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के ढ़ेरों विभागों में नौकरी के लिए भर्तियां जारी हैं. प्रतियोगी उम्‍मीदवारों को यहां हम ऐसी हर नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिनके लिए आवेदन की डेट अभी बाकी है. यहां जानकारी मिलेगी कि आवेदन के लिए जरूरी शर्तें क्या हैं, जैसे कि निर्धारित शैक्षण‍िक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क आदि. इन जानकारियों की मदद से उम्मीदवार यह तय कर पाएंगे कि वे किस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किसके लिए नहीं.

Sarkari Naukri Result 2021 Live
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: इस जानकारी के साथ करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

भर्ती में ड्राइवर के पद भी हैं जिनपर चयन पाने के लिए उम्‍मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवारों को चयन डायरेक्‍ट इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि आवेदकों की संख्‍या अधिक होती है तो स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट का भी आयोजन किया जा सकता है जिससे उम्‍मीदवारों की छंटनी की जा सके. 

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

मेडिकल ऑफिसर, नर्स, फॉर्मासिस्‍ट के पदों पर भर्ती के साथ ही ट्रेनी के पद भी भरे जाएंगे. बता दें कि सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता, अनुभव तथा आयुसीमा अलग अलग हैं. निर्धारित योग्‍यताओं की पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में ही देख सकेंगे. हालांकि, उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

12:42 PM (4 वर्ष पहले)

BARC Recruitment 2021: ऑफिसर समेत कई पदों पर मौके

Posted by :- Raviraj Verma

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने मेडिकल ऑफिसर, नर्स, ड्राइवर, स्टाइपेंडरी ट्रेनी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां देखकर 15 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों की संख्‍या 63 है तथा इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 21 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन उम्‍मीदवार recruit.barc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

12:05 PM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: ये हैं जरूरी डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की सुविधा 22 जनवरी से 22 फरवरी तक उपलब्‍ध है. अनारक्षित उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपये तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- रुपये है. कोई भी अन्‍य जानकारी पाने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड करें. नोटिफिकेशन लोकल भाषा में है इसलिए अनुवाद की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

रेसीडूअल रीजन में 438 तथा कल्‍याण कर्नाटक रीजन में 107 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है मगर आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. उम्‍मीदवारों का चयन शारिरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

Karnataka Police SI Recruitment 2021: 545 पद खाली, ग्रेजुएट्स करें अप्‍लाई

Posted by :- Raviraj Verma

कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सिविल पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 545 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया psicivilnhk20.ksp-online.in पर शुरू हो चुकी है तथा आवेदन केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही स्‍वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 24 फरवरी 2021 है. 

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

Bihar Police SI PET Date 2021: 2404 भर्तियों के लिए PET की डेट्स जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, असिस्‍टेंट जेल वार्डन पदों पद भर्ती के लिए फिजिकल एग्‍जाम की डेट्स जारी कर दी हैं. वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, वे निर्धारित तिथियों पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, मेन्‍स परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2020 को किया गया था जिसमें 15,151 उम्मीदवार क्‍वालिफाई हुए थे. 

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: आवेदन करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

फिजिकल टेस्‍ट के अतिरिक्‍त, उम्‍मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्‍ट और बोनस मार्क्‍स के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट दोनो टेस्‍ट के बाद तैयार की जाएगी. उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन माध्‍यम में आवेदन करना होगा. उम्‍मीदवारों को मांगे गए सभी दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटो कॉपी बताए गए पते पर भेजनी होगी. 

पता:
Office of District Commandant Home Guard, 
Home Guard HQs Building Sec- 17/E, Chandigarh - 160007 

4:45 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: निर्धारित आयुसीमा

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 25 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है. पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष है जबकि महिलाओं के लिए 45 वर्ष है. किसी सरकारी मान्‍यताप्राप्‍त अस्‍पताल से प्राप्‍त वैध मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ ही उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. 

Advertisement
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

Chandigarh Police Recruitment 2021: फिजिकल टेस्‍ट से होगी भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

चंडीगढ़ पुलिस ने होम गार्ड वालंटियर्स के पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. होम गार्ड पदों पर तीन वर्ष की अवधि के लिए स्वैच्छिक आधार पर भर्ती की जाएगी जिसे दो साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 14 फरवरी 2021 है.

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

UP BTC Result 2018: सेमेस्‍टर एग्‍जाम रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

उत्तर प्रदेश B.T.C 2015 तथा D.El.Ed 2018 के पहले और दूसरे सेमेस्टर एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. वे सभी उम्‍मीदवार, जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर विजिट कर अपना अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं तथा अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा.

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

SBI CBO Result 2021 Released: लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 28 जनवरी 2021 को सर्कल बेस्‍ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर अगले राउंड के लिए सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. वे सभी उम्मीदवार, जो 28 नवंबर 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.
 

12:42 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

चयनित उम्‍मीदवारों को 48,170/- रुपये से लेकर 69,810/- रुपये तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा तथा अन्‍य भत्‍ते जैसे DA, HRA भी दिए जाएंगे. अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्‍त आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. उम्‍मीदवारों के पास निर्धारित एक्‍सपीरिएंस होना भी जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है.

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित - 40
OBC - 27
EWS - 10
SC - 15
ST - 8

उम्‍मीदवारों का चयन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. हालांकि, उम्‍मीदवारों को एक ड्राफ्टिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा. आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 50/- रुपये निर्धारित है.

Advertisement
11:23 AM (4 वर्ष पहले)

PNB Recruitment 2021: मैनेजर के 100 पदों पर निकली भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर सिक्‍योरिटी मैनेजर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्‍य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्‍लाई करने की लास्‍ट डेट 13 फरवरी 2021 है. चयनित उम्मीदवारों को बैंक की किसी भी शहर की ब्रांच में नियुक्त किया जा सकता है.

10:45 AM (4 वर्ष पहले)

AP Post GDS Recruitment 2021: ये है जरूरी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अनारक्षित पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. डाक विभाग दिल्‍ली और तेलंगाना के लिए भी ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकाल चुका है जिसके लिए एप्लिकेशन की समय सीमा अभी बाकी है. 

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

AP Post GDS Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

कुल 2296 पदों में से 947 पद अनारक्षित हैं तथा चयनित उम्‍मीदवारों को 10,000/- रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. ग्रामीण डाक सेवक की सभी भर्तियों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं समान हैं. 18 से 40 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. 

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

AP Post GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 2296 पदों पर भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

डाक विभाग ने आंध्र प्रदेश पोस्‍टल सर्कल के लिए 2296 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की लास्‍ट डेट 26 फरवरी 2021 निर्धारित है. ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी से शुरू हो चुके हैं तथा इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं. नोटिफिकेशन indiapost.gov.in पर जारी किया गया है.

10:03 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: निर्धारित योग्‍यताएं

Posted by :- Raviraj Verma

आवेदन करने के लिए किसी मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से न्‍यूनतम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. अलग अलग पदों के लिए अन्‍य निर्धाारित योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं. अपने संबंधित स्‍ट्रीम में डिग्री धारक उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. 

Advertisement
9:53 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: टेंटेटिव एग्‍जाम डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से कुल 322 ग्रेड 'B' पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वे सभी निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हों. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन मानदंड, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों का चयन प्रीलिम्‍स और मेन्‍स ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. प्रीलिम्‍स एग्‍जाम की टेंटेटिव डेट 01 मार्च 2021 है जबकि मेन्‍स एग्‍जाम की टेंटेटिव डेट 01 अप्रैल 2021 है. 

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

RBI Grade B Recruitment 2021: 332 ऑफिसर पदों पर होनी है भर्ती

Posted by :- Raviraj Verma

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने RBI Grade B 2021 भर्ती के लिए डीटेल्‍ड नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 28 जनवरी से शुरू हो गई है. उम्‍मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्‍वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 15 फरवरी 2021 है.