नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. एनटीपीसी में असिस्टेंट केमिस्ट के 25 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इन पदों पर अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. जारी पदों पर आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
वेबसाइट: ntpccareers.net
पद का नाम- पदों की संख्या
असिस्टेंट केमिस्ट- 25
अनुभवी इंजीनियर (Experienced Engineer)- 250
> इंजीनियर के पद के लिए ट्रेड के अनुसार रिक्तियां-
इलेक्ट्रिकल- 75
मैकेनिकल- 115
इलेक्ट्रॉनिक्स- 30
इंस्ट्रूमेंटेशन- 30
वेतनमान: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल के रूप में 50,000 – 1,60,000 रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
शैक्षणिक योग्यता: दोनों पदों के शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार है-
असिस्टेंट केमिस्ट: जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का केमिस्ट्री में एमएससी करने के साथ न्यूनतम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है.
इंजीनियर: न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन इजीनियरिंग और 3 साल का अनुभव.
आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 31 जुलाई 2020 के आधार पर होगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि:15 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवदेन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यू/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा एससी/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. शुल्क का भुगतान डेबिट, कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान से किया जा सकता है.
आवेदन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. आवदेन करने करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
चयन प्रक्रिया: आवेदित योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
नोट: विज्ञप्ति से संबंधित पदों के अनुसार डिटेल जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें-
I. असिस्टेंट केमिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए हिंदी में जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
> अंग्रेजी के लिए यहां करें क्लिक
II. इंजीनिय के पद आवेदन करने के लिए हिंदी में जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
aajtak.in