Sarkari Naukri Jobs 2022, Sarkari Result 2022 Updates: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. देशभर के अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जहां 10वीं-12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार सरकारी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल्स, जरूरी तारीखें, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन आदि नीचे देख सकते हैं. भारतीय नौसेना ने 10वीं पास के साथ आईटीआई कर चुके उम्मीदवारों के लिए ट्रेड्समैन मेन पदों पर 112 वैकेंसी निकाली हैं, BSF ने हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन मांगे हैं. ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स फॉलो कर सकते हैं.
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने महाराष्ट्र बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएएच बीएचएमसीटी सीईटी) 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड cetcell.mahacet.org या bhmctcet2022.mahacet.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / कॉलेज से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग किया हो. लेबर रूम सेटअप/एमसीएच वार्ड में न्यूनतम 03 वर्ष का नैदानिक अनुभव हो या एमएससी नर्सिंग (Obs. and Gyn./Pediatrics) के साथ लेबर रूम सेटअप/एमसीएच वार्ड में 02 साल का क्लिनिकल अनुभव प्राप्त हो. यूपी नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत और वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए.
आयु सीमा: 11 अगस्त 2022 को 40 वर्ष से कम आयु.
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM) ने पीएचएन ट्यूटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले IAF अग्निपथ भर्ती या अग्निपथ वायु की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Candidate Login' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका 'IAF Agniveer Sarakri Result 2022' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करने के बाद आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
पुलिस जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईटीबीपी भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन शुरू: 10 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 अगस्त 2022
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2022
अंतिम तिथि ऑफलाइन भुगतान :31 अगस्त 2022
एप्लीकेशन करेक्शन: 01 सितंबर 2022
परीक्षा तिथि पेपर I: नवंबर 2022
परीक्षा तिथि पेपर II: जल्द ही अधिसूचित
दिल्ली पुलिस (पुरुष) सब-इंस्पेक्टर - 228 पद
दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (महिला) - 112 पद
सीएपीएफ में जीडी सब-इंस्पेक्टर - 3960 पद (BSF - 353 पद, CISF - 86 पद, CRPF - 3112 पद, ITBP - 191 पद, SSB - 218 पद)
कुल खाली पदों की संख्या - 4300 पद
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (दारोगा) भर्ती और सीएपीएफ में अलग-अलग सुरक्षा बलों के खाली पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4300 रिक्तियां भरी जाएंगी.
इस भर्ती (AIIMS Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से मल्टी टास्किंग पदों पर कुल 50 खाली पद भरे जाएंगे. नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 13,290 रुपये का मेहनताना दिया जाएगा.
UPSC CDS II Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (UPSC CDS) II 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीडीएस एग्जाम 2022 के लिए आवेदन किया था, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconoline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. UPSC CDS II Admit Card Download link
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उन्हें कम से कम 1 साल के लिए 100 बेड वाले हॉस्पिटल में काम किया हो. वहीं आयु सीमा की अगर बात करें तो इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष है और कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना चाहिए.
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स), बिलासपुर के ऑफिस में मल्टी टास्टिंग स्टाफ (MTS) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार becil.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट - 10 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 30 अगस्त 2022
ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट - 30 अगस्त 2022
ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट - 31 अगस्त 2022
पेपर 1 एग्जाम की डेट - नवंबर 2022
भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को सभी निर्धारित मानदंड पूरे करने होंगे. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके अलावा आवेदन के लिए आयुसीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष तक निर्धारित है. अधिकतम आयुसीमा में निर्धारित नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने आज 10 अगस्त को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CPO) और दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है. एसएससी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, SSC CPO Delhi Police SI Notification 2022 आज 10 अगस्त को रिलीज़ कर दिया जाएगा.
UPPCL में कंप्यूटर असिस्टेंट भर्ती के लिए कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें-
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 10/08/2022
आवेदन की आखिरी तारीख - 31/08/2022
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 31/08/2022
ऑफलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट - 02/09/2022
कब हो सकती है भर्ती परीक्षा - अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में (संभावित)
एडमिट कार्ड कब जारी होगा - परीक्षा से उचित समय पहले वेबसाइट पर जारी होगा.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कंप्यूटर असिस्टेंट पद पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और हिंदी टाइपिंग स्पीड 30wpm है तो इस भर्ती के लिए आवेद कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2022 से शुरू हो चुके हैं.