JKPSC Medical Officer Recruitment 2020: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन जारी किया है. इन पदों पर कुल 900 उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 52700 – 166700/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है.
जारी पदों पर एमबीबीएस (MBBS) किए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर न्यूनतम 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. वहीं, अधिकतम 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2020 से की जाएगी.
जारी पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 05 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 04 सितंबर 2020
चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 14 सितंबर 2020
परीक्षा की तिथि- 1 नवंबर 2020
आवेदन एवं चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकाल आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें. वहीं, जारी पदों पर आवेदित उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां करें क्लिक
ये भी पढ़ें-
Bihar Police Job: बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, आज आवेदन का आखिरी मौका
Delhi Police Bharti: दिल्ली पुलिस में 5846 पदों पर भर्ती, 69100 तक वेतन, 12वीं पास भी करें आवेदन
aajtak.in