Sarkari Naukri 2020: इस सरकारी भर्ती के लिए तीसरी बार बढ़ी डेट, मिलेगी बंपर सैलरी

Sarkari Naukri 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मार्च में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तीसरी बार बढ़ा दी है. यह फैसला लॉकडाउन के कारण लिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए एक और सुनहरा मौका है अप्लाई करने का.

Advertisement
SARKARI NAUKRI (SEBI Recruitment 2020, सरकारी नौकरी) SARKARI NAUKRI (SEBI Recruitment 2020, सरकारी नौकरी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

Sarkari Naukri 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मार्च में निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख तीसरी बार बढ़ा दी है. यह फैसला लॉकडाउन के कारण लिया गया है. ऐसे में उम्मीदवारों के लिए एक और मौका है अप्लाई करने का. अब इसके लिए नई तारीख 31 मई कर दी गई है. इससे पहले यह तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी.

Advertisement

सेबी की यह भर्ती 'ग्रेड ए ऑफिसर' के लिए है. इस भर्ती के तहत 147 उम्मीदवारों की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर सीधी भर्ती की जानी है. ग्रेड ए के तहत इंजीनियरिंग, रिसर्च, जनरल, लीगल, ऑफिशियल लैंग्वेज और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

सेबी में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, sebi.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

इस भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, सीए या समकक्ष पाठ्यक्रम की योग्यता का होना अनिवार्य है. हालांकि, प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसकी जानकारी को नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है.

Advertisement

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट दी गई है. GEN/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये और SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वैकेंसी से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें . आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement