RRB NTPC Skill Test Date and Exam City Link Active: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी सीबीटी 2 स्किल टेस्ट की तारीख और एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी पे लेवल 2 और 5 के सीबीटी 2 में क्वालीफाई हुए थे, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना एग्जाम शहर चेक कर सकते हैं. स्किल टेस्ट (CBTST) 12 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा.
विकलांग उम्मीदवारों को छूट के लिए भरना देना मेडिकल सर्टिफिकेट
आरआरबी ने क्वालीफाई हुए पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट से छूट प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा भी जारी किया है. जो उम्मीदवार नेत्रहीन या कम दृष्टि, सेरेब्रल पाल्सी और लोकोमोटर विकलांगता के कारण टाइपिंग स्किल टेस्ट नहीं दे सकते, कम से कम 40 प्रतिशत स्थानी विकलांगता के साथ वाले उम्मीदवारों को सीबीटीएसटी के लिए छूट दी जाएगी. बशर्ते उन्हें अनुलग्नक वी (ई) में निर्धारित प्रारूप में सक्षम मेडिकल बोर्ड (केंद्र या राज्य सरकार द्वारा गठित) द्वारा जारी टाइपिंग स्किल टेस्ट छूट सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी. स्कैन कॉपी अपलोड करने के लिए लिंक 25 से 28 जुलाई 2022 तक एक्टिव किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
बता दें कि आरआरबी गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) भर्ती परीक्षा कुल 35,208 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं. वहीं लेवल 5 जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर के पदों के लिए है जबकि लेवल 2 अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पद शामिल हैं.
RRB NTPC Skill Test Exam City Direct Link
आरआरबी ने साथ, स्किल टेस्ट का मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट में उपस्थित होने वाले हैं, इस Mock Test लिंक पर जाकर प्रेक्टिस कर सकते हैं-
aajtak.in