रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा एनटीपीसी सीबीटी -1 के परिणाम जल्द घोषित करने की उम्मीद है. NTPC CBT-1 2021 भर्ती परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स रीजनल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. वहीं, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार है. बता दें कि आरआरबी 35,277 रिक्त पदों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है.
एजुकेशन सेक्शन से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स को मास्क पहनना और सैनिटाइजर रखना आदि नियमों का पालन करना होगा.
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल आदि के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
जो उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी क्वालिफाई करेंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
यह एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में आयोजित की जा सकती है. परीक्षा में उम्मीदवारों को 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
12 मार्च, 2019 से 12 अप्रैल, 2019 तक 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था. अब कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार है.
आरआरबी ग्रुप डी 2021 परीक्षा के एग्जाम डेट जल्द जारी हो सकती हैं. ये एग्जाम पहले अप्रैल से जून 2021 तक आयोजित होने वाला था.
इस परीक्षा में कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा.
भारतीय रेलवे भारतीय रेलवे के लिए कई विभागों में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड- IV, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में सहायक के विभिन्न पदों को भरने के लिए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा आयोजित करता है.
CBT 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जिनके नाम और रोल नंबर मेरिट में शामिल होंगे, उन्हें दूसरे चरण के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी -2) के लिए बुलाया जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर के तहत 35281 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परीक्षा के लिए आंसर की जारी की गई थी और उम्मीदवार 16 से 23 अगस्त 2021 तक अपने प्रश्न पत्र और आंसर की देख सकते थे.
रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी -1 परिणाम जारी करेगा. भारतीय रेलवे ने 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 फेज में आरआरबी एनटीपीसी के CBT -1 आयोजित किए थे.
किसी भी कैंडिडेट को ऑफलाइन मोड से प्रवेश पत्र नहीं दिया भेजा जाएगा. कैंडिडेट्स को आरआरबी की आधिकारिक रीजनल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी परीक्षा में CBT, PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में ग्रुप डी के कुल 103769 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 7th CPC के अनुसार सैलरी दी जाएगी.
उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबरों के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी जाएगी.
आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2021 परीक्षा आयोजित होने के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा सकती है.
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा अप्रैल 2021 में होनी थी. लेकिन कोविड-19 महामारी की को देखते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी.
सीबीटी 1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
टेंटटिव आंसर की 16 अगस्त को जारी की गई थी और आवेदकों के पास शिकायत दर्ज करने के लिए 23 अगस्त 2021 तक का समय दिया गया था.
विभिन्न पदों को भरने के लिए ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. आरआरबी अधिकारियों के मुताबिक, ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है.
सीबीटी -1 के सफल उम्मीदवारों को सीबीटी -2 के लिए उपस्थित होना होगा. आरआरबी 35,277 रिक्त पदों को भरने के लिए सीबीटी 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी-1 भर्ती परीक्षा सात चरणों में आयोजित की थी. अंतिम चरण की परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी.