RRB NTPC Result 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा RRB NTPC Result 2021 रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. यह रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. CBT 1 सात फेज में आयोजित किया गया था.
इस एग्जाम में कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ स्कोर क्लियर करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के CBT 2 राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के साथ ही कट-ऑफ स्कोर भी जारी किया जाएगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार कैंडिडेट्स की अधिक संख्या की वजह से कट-ऑफ ज्यादा रहने की ही उम्मीद है.
कैटेगरी वाइस संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार को पहले रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाना चाहिए. पेज खुलने के बाद, उम्मीदवार को रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी. सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ पेज खुलेगा.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, स्टेशन मास्टर आदि पदों पर चयन किया जाएगा.
aajtak.in