RRB NTPC Phase 2 CBT 1 Admit Card 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज (12 जनवरी 2021) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. RRB NTPC के दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. जिसमें 27 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे.
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC पदों पर भर्ती के लिए CBT 1 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अपनी सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
RRB NTPC CBT 1 Phase 2 Admit Card: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्ट
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें RRB NTPC Admit Card 2021
बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा के लिए लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जिसके लिए चरणबद्ध परीक्षा का आयोजन किया गया है, जो मार्च 2021 तक चलेंगी. पहले चरण में 23 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
aajtak.in