उम्मीदवार अपनी रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर एग्जाम की डीटेल्स चेक कर सकते हैं. पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें
आज केवल वे ही उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी देख पाएंगे जिनका एग्जाम दूसरे राउंड में होगा. अन्य उम्मीदवारों के लिए जानकारी इस राउंड की परीक्षा के बाद जारी की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर अभी लिंक लाइव नहीं है. उम्मीदवार संयम के साथ वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें और अपनी जानकारी चेक करें.
RRB NTPC CBT 1 Exam City, Date 2020: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम सिटी, डेट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स का प्रयोग कर लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अपनी जानकारी चेक करें और अपने पास सेव कर लें.
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा दूसरे फेज में हैं उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. केवल उन्हीं उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध होगा जिनका एग्जाम इस फेज में है. परीक्षाएं मार्च 2021 तक चलनी हैं इसलिए बाकी स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम डेट्स बाद में जारी होंगी.
एग्जाम सेंटर की डीटेल्स चेक करने के लिए उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर नजर बनाकर रखें.
रेलवे बोर्ड पहले ही आधिकारिक सूचना जारी कर चुका है जिसके अनुसार एग्जाम सेंटर की डीटेल्स आज जारी की जाएंगी.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
जारी नोटिस के अनुसार, दूसरे फेज की ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी और 30 जनवरी तक जारी रहेंगी. इस बार पहले से अधिक (27 लाख) छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
दूसरे फेज़ के एग्जाम के लिए एग्जाम डेट और सेंटर की जानकारी आज जारी होगी. जिन उम्मीदवारों का एग्जाम दूसरे फेज में है वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी एग्जाम डीटेल्स चेक कर सकेंगे.