RRB NTPC 2020 CBT 1 Exam City, Exam Date Link: RRB ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है और पहले राउंड में परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी, सेंटर और डेट की जानकारी 18 दिसंबर को जारी की जाएगी. बोर्ड ने नोटिस जारी कर इस संबंध में सूचना दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम सिटी और डेट चेक करने का लिंक आज शाम लाइव होगा जिसके बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर जानकारी देख सकेंगे.
पहले राउंड में लगभग 23 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे जिनके एग्जाम 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षाएं कई राउंड में होंगी और सभी के लिए अलग अलग जानकारियां जारी की जाएंगी. आज जारी होने वाले लिंक से केवल वे ही उम्मीदवार अपनी एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी देख पाएंगे जिनका एग्जाम पहले राउंड में होगा. अन्य उम्मीदवारों के लिए जानकारी पहले राउंड की परीक्षा के बाद जारी की जाएगी.
RRB के अनुसार, "पहले चरण के सीबीटी को कई चरणों में आयोजित किया जाएगा ताकि बड़ी संख्या में योग्य उम्मीदवारों के लिए Covid19 दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके." परीक्षा सिटी की जानकारी देखने के लिए ऑनलाइन विंडो का लिंक आज शाम से लाइव होगा और उम्मीदवार 24 दिसंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. किसी भी अन्य अपडेट के लिए उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें.
ये भी पढ़ें
aajtak.in