RRB Group D Zone Wise Result: यहां देखें- सभी जोन के वेबसाइट लिंक

RRB Group D Zone Wise Result Link:  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है.  आप यहां अपने जोन के आधार पर वेबसाइट का लिंक हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

RRB Group D result 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की गई परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थियों को अपनी जोन की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखना होगा. आरआरबी ने हर जोन के अनुसार वेबसाइट बना रखी है, जिस पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल जारी की गई है. यहां से उम्मीदवार अपने नाम के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

ये हैं हर जोन की वेबसाइट का लिंक...

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

RRB Group D:  ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.

स्टेप 2-  फिर  'Group D result'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें. ( जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर )

स्टेप 4- सभी जानकारी भरने के बाद एक बार चेक कर लें और सबमिट करें.

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement

इस परीक्षा के नतीजों का करीब डेढ़ करोड़ लोगों को इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है. इस परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक किया गया था. अब इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा, जिसमें स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि शामिल है.

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. रेलवे को पहली बार भारत में 1853 में बॉम्बे से ठाणे के लिए लाया गया था. वर्ष 1951 तक, रेलवे की विभिन्न प्रणालियों को एक इकाई के रूप में राष्ट्रीयकरण किया गया, जो भारतीय रेलवे बन गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement