RRB Group D Exam Date, Admit Card 2021: खत्‍म होने जा रहा है इंतजार, यहां मिलेंगे CBT 1 एडमिट कार्ड

RRB Group D Exam Date, Admit Card 2021: बोर्ड ने RRB NTPC CBT 1 2021 एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है और अब रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है. ऑनलाइन CBT 1 के पहले फेज़ की एग्‍जाम डेट्स की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर की जाएगी.

Advertisement
RRC Group D Admit Card, Exam Date 2021: RRC Group D Admit Card, Exam Date 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST
  • एग्‍जाम सितंबर माह में शुरू हो सकते हैं
  • एडमिट कार्ड 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे

RRB Group D Exam Date, Admit Card 2021: रेलवे में ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) बहुत जल्‍द RRC Group D CBT 1 2021 एग्‍जाम की डेट्स जारी करने जा रहा है. एग्‍जाम डेट की घोषणा के साथ ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी, सेंटर समेत अन्‍य जरूरी जानकारियां भी मिल जाएंगी. ऑनलाइन CBT 1 के पहले फेज़ की एग्‍जाम डेट्स की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर की जाएगी.

Advertisement

बोर्ड ने RRB NTPC CBT 1 2021 एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है और अब रिजल्‍ट अगले सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है. पूर्व में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार NTPC परीक्षाओं के खत्‍म होने के बाद Group D एग्‍जाम शुरू किए जाने हैं. पहले एग्‍जाम की डेट्स अप्रैल निर्धारित थीं मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्‍जाम डेट्स को आगे बढ़ा दिया गया है.

लगभग 1 लाख रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवार परीक्षा देंगे. बता दें कि बोर्ड कई फेज़ में ऑनलाइन एग्‍जाम आयोजित करेगा और एग्‍जाम एक महीने से लंबे समय तक जारी रह सकते हैं. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम होना निर्धारित होगा, उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement